जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक वार्ड की नाबालिग को भगाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार आरोपी व नाबालिग की तलाश में जुटी हुई थी।
27 अगस्त को क्षेत्र के एक व्यक्ति की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। दोस्तों व अन्य रिश्तेदारों से पता करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया कि उनकी बेटी से संदीप नामक एक युवक फोन पर बाते करता था। ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि उक्त युवक उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। पुलिस ने बताया कि कोटद्वार के कलालघाटी क्षेत्र से नाबालिग को चाकीसैण पैठाणी निवासी संदीप के साथ बरामद किया गया। आरोपी संदीप के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।