शहर में स्कूटियां चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में पिछले कुछ दिनों से स्कूटी चोरी होने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने चोरी की आठ स्कूटियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
घटना के संबंध में कुछ दिन पूर्व कोटद्वार निवासी भोपाल सिंह रावत, आमिर, शकुंतला देवी, पवन कुमार, अतुल बेबनी, अरुण कोडग व दीपक सिंह की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। एक साथ इतनी स्कूटी चोरी होने की घटना ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी थी। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक चोरी करना हुआ नजर आया। उपनिरीक्षक पंकज तिवारी ने बताया कि घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने स्कूटियां चोरी कर उन्हें रेलवे कालोनी के खंडहर में छिपाई हुई हैं। बताया कि मौके पर पहुंचकर स्कूटियां बरामद की गई। आरोपित युवक की पहचान रिखणीखाल पापरी शेरा निवासी मनीष चंद के रूप में हुई है।
रिखणीखाल में किया था ट्रैक्टर चोरी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। पूर्व में आरोपी ने रिखणीखाल से एक ट्रैक्टर भी चोरी किया था। साथ ही कोटद्वार क्षेत्र से इसने चार-पांच मोटरसाइकिल भी चोरी की थी। बताया कि यह वाहन चोरी करने के बाद जहां उसका तेल खत्म होता वहां से दूसरा वाहन चोरी कर देता है।