जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी की श्रीनगर पुलिस ने 4.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले की पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नशे की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार देर सांय श्रीनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान आयकर भवन पौड़ी रोड श्रीनगर के पास से तेजप्रकाश पुत्र स्व. लीलानन्द थपलियाल निवासी डांग, थाना श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल को 4.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस अभियान के माध्यम से नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। टीम में उपनिरीक्षक वेदप्रकाश, कांस्टेबल सुंदर सिंह, कमल रावत शामिल थे।