मुख्य डाकघर में शुरू हुआ आधार कार्ड संशोधन का कार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर में आधार कार्ड से संबंधित कार्य प्रारंभ हो गए हैं। इससे शहर के साथ ही भाबर क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली है। शहरवासी लगातार आधार सेंटर की संख्या बढ़ाने की मांग उठा रही थे।
पूर्व में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के साथ ही दो अन्य बैंकों में आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य चल रहा था। शहर में चंद सेंटर होने से ही क्षेत्रीय जनता को इस कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सुबह से ही सेंटर में भीड़ जुटने लगती थी। आधार कार्ड संशोधन में ही घंटो लग जाते थे, जिसके बाद शहरवासी लगातार आधार सेंटर बनाने की मांग उठा रहे थे। ऐसे में अब कोटद्वार के मुख्य डाकघर में भी आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य प्रारंभ हो गया है। असिस्टेंट पोस्टमास्टर मनोज सिंह ने बताया कि पूर्व में भी डाकघर में आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य होता था। लेकिन, बीच में विभिन्न कारणों से यह कार्य बंद हो गया था। ऐसे में जनता की सुविधा के लिए डाकघर में दोबारा आधार से संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।