पेंशनरों को आधार सीडिंग कराना अनिवार्य
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा तथा किसान पेंशन) का लाभ ले रहे समस्त पेंशनरों को उनके खाते में आधार सीडिंग करना अनिवार्य है, ताकि पेंशन का भुगतान सरलता एवं पारदर्शिता के साथ किया जा सकें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे पेंशनर जिनको नॉन सीबीएस खातों के माध्यम से पेशन का भुगतान हो रहा है, उन्होंने ऐसे पेशनरों से सीबीएस खाता कार्यालय को उपलब्ध कराने की अपील की है। साथ ही जिन लाभार्थियों के आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर अप्राप्त है वह जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में यथाशीघ्र उपल्ब्ध कराने को कहा है ताकि सम्बंधित को पारदर्शिता के साथ पेंशन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जा सके।