घनसाली में आधार केंद्र सेंटर खोला जाए
नई टिहरी। घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने घनसाली में आधार कार्ड सेंटर खोले जाने के लिए डीएम को पत्र लिखा। जबकि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोहारी गांव के निवासियों के साथ न्याय करते हुए समुचित अवस्थापना सुविधाएं देने की मांग की है।
पूर्व विधायक भीम लाल आर्य स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर निरंतर सक्रिय हैं। उन्होंने डीएम इवा श्रीवास्तव को पत्र लिखकर सीमांत विधानसभा क्षेत्र घनसाली की 10 पट्टियों कोटी फैगुल, भिलंग, नैलचामी, ग्यारह गांव, हिंदाव, थाती कठूड़, बासर, केमर, गोनगढ़, आरगढ़ में जनहित को देखते हुए आधार कार्ड केंद्र खुलवाने की मांग करते हुए कहा कि घनसाली विधानसभा में एक मात्र आधार कार्ड सेंटर एसबीआई में संचालित है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए दस पट्टियों में आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की है। जबकि सीएम पुष्कर धामी को पत्र लिखकर मांग की है कि लखवाड़-व्यासी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोहारी गांव को समुचित अवस्थापना सुविधाएं दी जाए। दूरगामी नीति के तहत गांव का विस्थापन व पुर्नवास भी आवश्यक है।