चमोली। जिले के विकास खंड जोशीमठ के जुवाग्वाड़ गांव में आग की चपेट में आने से पांच आवासीय घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाकर अन्य घरों को किसी तरह से बचाया।जानकारी के अनुसार, जुवाग्वाड गांव के नीचे दोपहर के समय अचानक आग दहकने लगी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग तेजी से घरों तक पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीण प्रेम बुटोला ने बताया कि आग लगने से जापी देवी, रुद्र सिंह राणा, मदन सिंह, चेता देवी, के पुराने लकड़ी के बने आवासीय भवन जलकर खाक हो गए हैं।
शॉर्ट शर्किट होने से लगी आग
ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू किया। कुछ अन्य भवनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि गांव के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन से चिंगारी सूखी घास पर गिरी और घरों में आग तेजी से फैल गई।आग लगने से घरों को तो नुकसान हुआ ही है। साथ ही सारी घास और लकड़ी भी जलकर नष्ट हो गई हैं। उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चन्याल ने बताया कि गांव में राजस्व टीम भेज दी गई है। आग के कारणों की जानकारी ली जा रही है। साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।