आज से स्कूल जायेगें कक्षा 6 से 8 व 11 के बच्चें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सोमवार से कक्षा 6 से 8 व 11 के बच्चों के लिए स्कूल खुल जायेगें। शिक्षा विभाग सहित निजी विद्यालयों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। करीब 11 माह बाद विद्यालय खुलने से छात्रों में भी उत्साह बना हुआ है।
मार्च माह में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया था। मार्च माह से स्कूल बंद कर दिये गये थे। कोरोना काल ने हमारी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। इसका सबसे ज्यादा असर उन मासूमों पर पड़ा है, जो पिछले दस महीने से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ये इंतजार अब बस खत्म ही होने वाला है। प्रदेश में नवम्बर माह से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं संचालित हो रही हैं। अब उत्तराखण्ड सरकार ने कक्षा 6 से 8 व 11 के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार से स्कूल उक्त कक्षाओं के लिए खुल जायेगें। उत्तराखंड में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पौड़ी जिले में पिछले दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण की दर भी कम हुई है।
स्कूलों ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। स्कूलों को सैनेटाइज कर दिया गया है। कुछ स्कूलों में तो कक्षा कक्ष को विशेष तौर पर सजाया गया है। राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज कोटद्वार में भी कक्षा कक्ष को गुब्बारों से सजाया गया है। विद्यालय में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। छात्र विद्यालय जाने को उत्सुक है। राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज कोटद्वार के शिक्षक संतोर्ष ंसह नेगी ने बताया कि बच्चों के आने से शिक्षक बहुत ही उत्साहित है। बच्चों के स्कूल आने से ही रौनक रहती है। विद्यालय के कक्षा-कक्ष को विशेष तौर पर सजाया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड गाइड का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। अभिभावक निसंकोच अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है।