जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार द्वारा शुक्रवार पांच फरवरी से कोटद्वार-किर्खू-पांग-पिनानी बस सेवा शुरू की जायेगी। जनता पिछले काफी समय से इस बस सेवा के संचालन की मांग कर रही थी। बस सेवा शुरू होने से जनता को लाभ मिलेगा।
जीएमओयूलि के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान पिनानी, ग्राम वासी पुसौली, पांग, थापली, उकाल, तिमलखाल, गड़ी गांव, चरगाड, जबरोली, पिनानी, पिनानी धार सहित पंचम सिंह नेगी, शशि प्रसाद तीरथ सिंह कोटद्वार-किर्खू-पांग-पिनानी बस सेवा शुरू करने की मांग पिछले कई सालों से कर रहे थे। जनहित में शुक्रवार से उक्त बस सेवा शुरू की जा रही है। कोटद्वार से बस सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी। उन्होंने कहा कि यदि सर्विस ठीक संचालित होती है तो सर्विस को नियमित कर दिया जायेगा।