विज्ञान संगोष्ठी में आकृति ने मारी बाजी
नई टिहरी : राजकीय इंटर कॉलेज रौतू की बेली में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में छात्रा आकृति कंडारी ने प्रथम और श्रद्धा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेता छात्राएं जिला स्तरीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगी। रौतू की बेली इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में क्षेत्र के 20 माध्यमिक विद्यालयों के 40 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी का विषय कृत्रिम बुद्धिमता रखा गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार वर्मा ने बताया कि संगोष्ठी में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलवानी सकलाना की आकृति कंडारी प्रथम और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ की श्रद्धा द्वितीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री मदन मोहन सेमवाल, गजेंद्र सिंह, महेश चंद्र चौहान, आरती चौरसिया, अनिल नौटियाल, द्वारिका प्रसाद सती, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र मिंया, कुसुम नेगी, अंजना गैरोला, सुषमा उनियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)