आम आदमी पार्टी का आरोप, अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए हुई ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का असल चेहरा अब देश के सामने बेनकाब हो गया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए छापेमारी की गई। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बुधवार को बताया कि भाजपा की ईडी का असल चेहरा अब देश के सामने बेनकाब हो गया है। ईडी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के पीएस और सांसद एनडी गुप्ता के घर 16-16 घंटे छापेमारी की लेकिन अंत तक यह नहीं बताया कि उसने किस केस में छापेमारी की है। ईडी ने न तो उनसे पूछताछ की, न घर की तलाशी ली और न तो अपने पंचनामे में ही किसी केस का जिक्र किया है। ईडी की छापेमारी का मूल मकसद मीडिया में केवल माहौल बनाना था ताकि श्री केजरीवाल को बदनाम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ईडी की छापेमारी और समन का मकसद केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करना और उनको कुचलना है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि उनको अगर कोई चुनौती सकता है तो केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। अरविंद केजरीवाल छापेमारी, समन और जेल जाने से नहीं डरते हैं। ‘आप’ नेता आतिशी ने कहा कि पहले तय होता है कि किसको जेल में डालना है और उसके बाद तय होता है कि किस केस के तहत जेल में डालना है, लेकिन अब आलम यह है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने ईडी के केस, जांच, समन के दिखावे को भी खत्म कर दिया है। अब बिल्कुल साफ हो गया है कि यह कोई जांच नहीं है, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की एक साजिश है।