दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
भाजपा के हवाई इंजन पर भारी पड़ेगा आम आदमी पार्टी का डबल इंजन-नरेश शर्मा
हरिद्वार। दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पटाखे फोड़कर, ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाईयां बांटकर जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने विजय जुलुस भी निकाला और आने वाले चुनावों में उत्तराखण्ड में भी सफलता का दावा किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी सफलता दिला कर आप सरकार के प्रति विश्वास जताया है। दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर सफलता की मुहर लगा दी है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का डबल इंजन भाजपा के हवाई इंजन पर भारी पड़ेगा। पार्टी की प्रांतीय नेता हेमा भंडारी ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत बताया और दावा किया कि दिल्ली तथा पंजाब के बाद अब गुजरात और हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत देश के अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी के लिए सफलता के दरवाजे खोलेगी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने दिल्ली की जीत को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत साकार हुई और 15 साल से एमसीडी की सत्ता में बैठी भाजपा को दिल्ली की जनता ने नकार दिया। इस दौरान अनिल सती, मयंक गुप्ता, पवन कुमार, दीप्ति चौहान, ममता सिंह, जुल्फीकार, खलील अहमद आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।