आम आदमी पार्टी ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा की त्रिवेंद्र रावत सरकार की लचर कार्यशैली एवं
कोरोना काल में शराब को आवश्यक वस्तु की श्रेणी देने पर एवं प्रदेश में
कोरोना टेस्ट बढ़ाने की मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने अपने
मुख्यालय में सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।
इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष एस एस कलेर, विशाल प्रदेश महासचिव,
राजेश बहुगुणा प्रदेश सचिव, अभिषेक बहुगुणा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, नवीन
पिरसाली, उमा सिसोदिया, प्रमोद कपरवान, सतीश शर्मा, सूरज सुयाल,
एसपीएस रावत, राजेश मन्वल, देवेशर भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता रविद्र सिंह आनंद,
अशोक सेमवाल, राजन्देर गैरोला, आचार्य नरेश नंद नौटियाल, विपुल पंचाल,
सरिता गिरी, नवीन सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।