आमसौड़ में हाथी ने मचाया उत्पात, आम, केले के पेड़ों को पहुंचाया नुकसान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के आमसौड़ में इन दिनों हाथियों का आतंक इन दिनों बढ़ गई है। हाथी शाम ढलते ही आबादी में धमक रहा है। पिछले कई दिनों से हाथी खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। क्षेत्र में हाथी की धमक से लोगों में दहशत बनी हुई है। बीती रात हाथी ने आम और केले के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है।
दुगड्डा ब्लॉक के आमसौड़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन हाथी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोगों ने वन विभाग से हाथी को आवासीय बस्ती व खेतों में आने से रोकने के लिए सोलर तारबाड़ लगाने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य आमसौड़ कुंदन सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से हाथी आमसौड़ में खेतों में घुसकर जहां फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, वहीं हाथी को भगाने के दौरान जानमाल के नुकसान का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बीती शनिवार रात को हाथी ने आम, केले के पेड़ों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। आलम यह है कि हाथी आवासीय बस्ती में आ रहे है, जिससे शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। हाथियों के भय के चलते लोग खेतों में भी काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाथी के उत्पात की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने वन विभाग से हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है।