रंगोली प्रतियोगिता में आंचल और सोनाली ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
भाबर : भाबर महाविद्यालय में कला संकाय विभागीय परिषद की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता मेंआंचल व सोनाली ने बाजी मारी।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है। सांस्कृतिक परिषद की संयोजिका डा. गीता रावत शाह ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोविड के चलते प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं हो पाई थीं। इस दौरान आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में एकता ने प्रथम, नेहा रावत ने द्वितीय स्थान व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में सिद्धार्थ ने प्रथम, अंकिता रौतेला ने द्वितीय एवं अंजली सुयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेयर स्टाइल में एकता पहले, रचना सुयाल दूसरे व नेहा तीसरे स्थान पर रही। वाद-विवाद में साक्षी राजपूत प्रथम, स्वाती ध्यानी द्वितीय एवं अंकुश देवलियाल तृतीय स्थान रहे। रंगोली में आंचल और सोनाली की जोड़ी ने प्रथम, काजल और विशाखा की जोड़ी ने द्वितीय एवं शालिनी और स्वाति की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में साक्षी राजपूत पहले, रिया चौधरी दूसरे एवं शिखा जोशी तीसरे स्थान रही। निर्णायक की भूमिका डा. इन्दु मलिक, डा. विनय देवलाल, डा. अनुराग शर्मा, डा. उषा सिंह, डा. कपिल, डा. मनीषा एवं डा. गीता ने निभाई। इस अवसर पर सतीश पोखरियाल, कुसुम देवी, आशीष कुमार, आशुतोष रावत, जितेन्द्र, सन्नी, रोहन, सुमन नेगी, रविन्द्र, पवन आदि मौजूद रहे।