अब आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां
मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर सातवें दिन भी जारी रहा आंगनबाड़ी संगठन का धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/ मिनी कार्यकर्ती संगठन का धरना मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा। संगठन ने मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। कहा कि अब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगी।
मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ मिनी कार्यकत्री संगठन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्री कोटद्वार तहसील परिसर में एकत्रित हुई। जहां उन्होने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया। दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष ऊषा गोस्वामी ने कहा कि आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाएं पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यो का निर्वहन कर रही हैं। बावजूद इसके सरकार उनकी ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां विगत कई वर्षों से मानदेय बढोत्तरी की मांग कर रहे हैं और पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था। बकायदा सरकार ने उनकी मांगों को कैबिनेट में भी रखने की बात कही थी, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को लेकर सकारात्मकता नहीं दिखाती उनका धरना जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में देवकी नेगी, विजय लक्ष्मी, अनीता खंतवाल, सुमनलता, उषा देवी, रोशनी, सुशीला, रशिम रावत, गुड्डी, हेमलता, ज्योति देवी, भावना, राखी भण्डारी, रश्मि पाठक, अनीशा देवी, शोभा देवी, मधु देवी, उपस्थित थे।