आप ने लगाया भाजपा पर किसानों की अनदेखी का आरोप
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूरों की हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। जियापोता में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक कर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी तक गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है। पहले से ही किसानों का करोड़ों रुपया गन्ना भुगतान मिलों पर लंबित चल रहा है। बार-बार जल्द ही भुगतान कराने का दावा करने वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार बकाया भुगतान भी नहीं करा रही है और अभी तक गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है। भाजपा सरकार में सबसे जायदा शोषण किसानों का हो रहा है गन्ना मंत्री को कोई लेना देना नहीं है सरकार की किसान विरोधी नीति और नीयत को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर हर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में एक सरकारी चीनी मिल स्थापित करने सहित किसानों से जुड़ी कई मांगों का प्रार्थना पत्र आप की ओर से सरकार को भेजा जा चुका है। आगे भी किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी संघर्षरत रहेगी। यदि जल्द गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया तो आम आदमी पार्टी देहरादून में गन्ना मंत्री का घेराव करेगी। बैठक में अमरीश गिरी, खालिद हसन, मोहतीन, शमशाद मलिक, दिलशाद, संदीप राठौर और कुलदीप राठौर आदि ने भी विचार रखे।