आप ने की राजस्व वसूली पर रोक लगाने की मांग
काशीपुर। आम आदमी पार्टी ने तहसील प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान पर रोक लगाने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा। वसूली कार्य पर रोक नहीं लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को आप नेता जगतार सिंह बाजवा के साथ अन्य कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रशासन द्वारा किसानों से की जा रही आरसी की वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। बाजवा ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा किसानों का उत्पीड़न कराण वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। अभी तक सरकार ने किसानों को धान की फसल का भुगतान भी नहीं किया है। साथ ही इस वर्ष बरसात भी नहीं हो रही है। जिससे किसान अपनी धान की फसल को जोतने पर विवश हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसान हितों को ध्यान में रखते हुए वसूली कार्य पर रोक नहीं लगाई गई तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।