आप ने चमोली जिले की समस्याओं के निराकण की मांग
चमोली : आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी को चमोली जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करने का ज्ञापन दिया। पार्टी के राज्य संगठन मंत्री गणेश भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा प्रशासन स्तर पर चमोली जिले की ज्वलंत समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता भवान सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, अनूप रावत, चरण सिंह ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्ग के किनारे एनएच विभाग जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार करने से रोक रहा है। जबकि इसके ठीक विपरीत बदरीनाथ हाईवे पर विरही में एनएच के किनारे बीआरओ बाहरी लोगों को होटल रेस्टोरेंट संचालित करने दे रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि गोपेश्वर में लंगूरों और बंदरों ने आतंक मचाया है। इनके हमले से कई लोग चोटिल हो गए हैं। ज्ञापन में गोपेश्वर नगर और बाजार में महिला शौचालय बनाए जाने की मांग की है। (एजेंसी)