आप ने की पेपर लीक प्रकरणों की सीबाआई जांच की मांग
अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी की यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग की है। मामले में यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि राज्य में लगातार पेपर लीक प्रकरण के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे मेहनती युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पेपर लीक प्रकरण के चलते युवाओं में हताशा है। लेकिन राज्य सरकार सीबीआई जांच कराने से पीटे हट रही है। यहां यूथ विंग जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी, दीपक भट्ट, राहुल भट्ट, भागवत आर्य, सूरज आर्य, रवि बिष्ट, नीरज आर्य आदि रहे।