‘आप ने सड़क के गड्ढों में पौधे रोप जताया रोष
अल्मोड़ा। नगर के माल रोड पर बने गड्ढों को पाटने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिखर तिराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बने गड्ढों में पौधरोपण कर विरोध जताया। साथ ही शीघ्र सड़क की दशा नहीं सुधारने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को विधायक, जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क माल रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े बने गड्ढे बन गए हैं। इससे आम जनता समेत वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दोपहिया वाहन सवार भी गिरकर चोटिल हो गए हैं। लेकिन विभाग समेत प्रशासन जिला मुख्यालय की मालरोड के गड्ढों को पाटने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे वाहन चालक और पैदल राहगीरों को दिक्कत हो रही हैं। यहां यूथ विंग जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी, कुमाऊं प्रभारी सोहित भट्ट, शमशेर आर्यन, भागवत आर्य, पवन जलाल, तनुज मेहरा, सूरज आर्य, दीपक डालाकोटी, आशीष बिष्ट, अमित गैलाकोटी, विशाल आर्य, मोहित, अरुण आर्य, मनजीत बिष्ट, अमन, पंकज, नीरज आर्य, हर्षित मेहरा, रोहित अरोरा, सूरज चन्याल, कासिम खान आदि रहे।