आप कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी रहा जारी
चम्पावत। देवीधुरा में आप कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन में डटे रहने का ऐलान किया है। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की। देवीधुरा मंदिर परिसर में आप कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। अनशन पर बैठे राजेश सिंह बिष्ट और प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि वे क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर आंदोलन पर बैठे हैं। लेकिन अब तक शासन और प्रशासन ने उनकी जायज मांगों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। आंदोलनकारियों ने पाटी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, खून जांचने की सुविधा, लोहाघाट-देवीधुरा- हल्द्वानी मार्ग में बंद रोडवेज बस सेवा दोबारा चालू करने, रीठाखाल इंटर कॉलेज में विज्ञान और कॉमर्स की कक्षा चलाने की मांग की। सोमवार को बीडीसी सदस्य लीलांबर अटवाल, पूर्व प्रधान दान सिंह राणा, गोपाल सिंह बिष्ट, नीरज भट्ट, जोध बिष्ट, राकेश बिष्ट, विक्रम कठायत, गोपाल बिष्ट, चंदन बिष्ट, पुष्कर भट्ट, खुशाल सिंह आदि ने समर्थन दिया। उधर डॉ.आशीष ने आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों का स्वास्थ्य स्थिर है।