आप कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
पिथौरागढ़। विश्व रक्तदान दिवस पर आप कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कार्यकर्ता यूथ प्रभारी पंकज सिंह ग्याला के नेतृत्व में ब्लड बैंक पहुंचे। उन्होंने कहा जीवन में रक्तदान सबसे महान काम है। इससे दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आप के लोकेश जोशी ने 105वीं बार रक्तदान कर दूसरों को प्रेरणा देने का काम किया है। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं का रक्तदान के लिए आभार जताया।