आप कार्यकर्ताओं ने की काशीपुरा क्षेत्र में सीवर लाईन डालने की मांग
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर काशीपुरा क्षेत्र में सीवर लाईन डालने की मांग की है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने नगर आयुक्त को बताया कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र के काशीपुरा की जनता लंबे समय से सीवरलाइन की मांग कर रही है। क्षेत्र के आधे हिस्से में सीवर लाइन बिछायी जा चुकी है। लेकिन कुछ इलाकों में सीवर लाईन नहीं डलने से तीन दर्जन से अधिक परिवारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीवरलाइन न होने के कारण क्षेत्र की सारी गंदगी सड़क पर आने से पूरा वातारण दूषित हो जाता है। बरसात में सड़क में ढलान होने की वजह से गन्दी नाली ओर बरसाती का पानी लोगो के घरों में घुस जाता है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय पार्षद से कई बार जनता ने शिकायत की पर हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि काफी लंबे समय से क्षेत्रवासी परेशान हैं। कुंभ के निर्माण कार्यो में कई करोड़ो रूपये की लागत के कार्य हो रहे है। मनसा देवी मुख्य मार्ग होने से कई श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आगमन होता है। परंतु सीवर का सारा गन्दा पानी सड़क पर बहने से देवभूमि हरिद्वार की छवि खराब होती है। क्षेत्रवासियों की मांग जायज है। यदि नगर निगम द्वारा जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आप कार्यकर्ता आंदोलन करने को विवश होंगे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, शहर संगठन मंत्री तनुज शर्मा, पवन कुमार, अर्जुन सिंह आदि आप कार्यकर्ताओं के अलावा काशीपुरा क्षेत्र के निवासी रोहित, यशोदा, सचिन जोशी, दीपक, शंकर, कमल सिंह, राजू, सीमा, संजय, दीपा, गोपाल, किशन, शकुंतला, रूबी, सुमित्रा, रोशन, वर्षा, कौशल, दीपक आदि भी मौजूद रहे।