आप ने किया सरकार के फैसले का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के माँ गंगा का नाम स्कैप चैनल से बदलकर देवधारा रखने के प्रस्ताव का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द वर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2016 में हरिद्वार में बहने वाली माँ गंगा का नाम बदलकर स्कैप चैनल रख दिया गया था, वर्तमान सरकार ने अब माँ गंगा का नाम बदलकर देवधारा रखने का प्रस्ताव पारित किया है। आम आदमी पार्टी सरकार के इस प्रस्ताव की घोर निंदा करती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि माँ गंगा के अस्तित्व को बदलने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा जो प्रस्ताव पारित किया गया है। सरकार की मिलीभगत से माँ गंगा के दोनों ओर 200 मीटर में निर्माण कार्य पर रोक हटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पूंजीपति व बड़े उद्योग घरानों के व्यवसायियों को लाभ दिलाया जा सके। अरविन्द वर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एसएस कलेर व प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को नोटिस जारी किया गया है कि आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखण्ड में मजदूरों के लिए चलने वाली योजनाओं की धोखाधड़ी में बालकों को शाामिल करना व हर की पैड़ी के नाम पर फर्जी सर्वें करवाकर गंगा के किनारे बसे बालक-बालिकाओं काजीवन प्रभावित करने के आरोप लगाते गये है, जो कि निराधार है। उन्होंने भाजपा सरकार उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। प्रदर्शन करने वालों में सूरज सुयाल कोटद्वार व लैंसडौन सेक्टर प्रभारी, अरविन्द वर्मा, नन्दकिशोर जखमोला, राजे सिंह आर्य, राकेश अग्रवाल, वीरेन्द्र रावत, मनोज रावत, आनन्द मणि भट्ट, सुमित वर्मा आदि शामिल थे।