आप ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की भर्तियों हुए घोटाले पर आमआदमी पार्टी ने रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है। कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलावाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञाप भेजा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की भर्तियों में घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। घोटाले के माध्यम से युवाओं के भविष्य के साथ खिलाड़ किया जा रहा है। कहा कि मामले की पूरी जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी ने पूरे मामले की जांच सीबीआई व ईडी से करवाने की मांग की है। इस मौके पर आप विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरविंद वर्मा, कोटद्वार विधानसभा प्रभारी राजेंद्र जजेड़ी, अविरल बिष्ट, सरोजनी बिष्ट, शबनम सैफी, गीता रावत, जसपाल रावत, संदीप सुंदरियाल, अहसान अहमद, अयान शैफी, अदर्श जजेड़ी, रमेश जाटव, संजीव क्षेत्री, आशिफ खान, नाजिम अहमद आदि मौजूद रहे।