लोकसभा चुनाव: आप ने पंजाब के लिए जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, पांच मंत्री मैदान में उतारे
चंडीगढ़, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की 13 सीटों में से आठ पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा वीरवार को की जिनमें से पांच प्रदेश की भगवंत सिंह मान सरकार में मंत्री हैं। आप के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जालंधर से सांसद सुशील रिंकू ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि फरीदकोट से अभिनेता और कॉमेडियन करमजीत सिंह अनमोल को मैदान में उतारा गया है। गुरप्रीत सिंह जीपी फतेहगढ़ साहिब से चुनाव लड़ेंगे। पाँच मंत्री हैं कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, गुरमीत सिंह खुड़ियां, गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. बलबीर सिंह जो क्रमश: अमृतसर, खदूर साहिब, बठिंडा, संगरूर और पटियाला से चुनाव लड़ेंगे।