पूरी मजबूती से नगर निगम का चुनाव लड़ेगी आप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। कहा कि महापौर के साथ ही चालीस वार्डों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा जाएगा।
गोविंदनगर स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। लीगल विंग के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने कहा कि जन हितों को लेकर आम आदमी पार्टी समय-समय पर अभियान चलाती रहती है। ऐसे में अब पार्टी को चुनावी मैदान में कूदकर नेतृत्व करने की आवश्यकता है। कहा कि पार्टी ने नगर निगम चुनाव में महापौर के साथ ही अन्य पार्षदों के पदों पर अपने प्रत्याशी उतारे का निर्णय लिया है। हम सभी को एकजुट होकर प्रत्याशियों को जितवाने के लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कोटद्वार सुबोध ममगाईं, उपाध्यक्ष जीवन जलाल, महासचिव भास्कर बुडाकोटी, महासचिव प्रवीन थपलियाल, भाबर मंडल अध्यक्ष जसपाल रावत आदि मौजूद रहे।