बढ़ती महंगाई पर आप कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया
चम्पावत। आप कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रही महंगाई पर विरोध जताया है। उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। बाद में तमाम मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को देवीधुरा में आप कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में फेल साबित हुई है। अब आटा, चावल, दाल, दूध, दही और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लगा रही है। इससे पहले से परेशान आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कहा कि प्रदेश सरकार ने परिवहन सेवाओं के किराए में भी बढ़ोत्तरी की है। कहा कि बीते दिनों चमोली में घास काटने वाली महिलाओं के साथ किए गए अभद्र व्यवहार से प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है। कार्यकर्ताओं ने इन सब मामलों पर नाराजगी जताई। शीघ्र महंगाई पर अंकुश लगाने, खाद्य सामग्री से जीएसटी हटाने, बेरोजगारी दूर करने के लिए कदम उठाने को कहा। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन भेजने वालों में भाष्कर बिष्ट, प्रताप बिष्ट, संजय बिष्ट, तरुण बिष्ट आदि शामिल रहे।