जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। ग्राम रैणी, जनपद चमोली उत्तराखण्ड में 7 फरवरी 2021 को आई प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों हेतु मा. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सहयोग से एक पैनल अधिवक्ता एवं एक रिटेनर अधिवक्ता के माध्यम से हैल्प लाइन आरम्भ की गयी है। सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने कहा कि यदि कोई आपदा पीड़ित व्यक्ति या उसके परिवार का सदस्य पुर्नवास प्रतिकर अथवा अन्य विधिक बिन्दुओं पर सहायता प्राप्त करना चाहता है तो वह हैल्प लाइन मोबाइल नम्बर 9690839084 अजुन शाह, एडवोकेट (जोशीमठ चमोली) पैनल लॉयर डीएलएसए तथा मोबाइल नम्बर 9760379013 ज्ञानेन्द्र खंतवाल, एडवोकेट (गोपेश्वर चमोली) रिटेनर लॉयर डीएलएसए से सम्पर्क कर सकते हैं।