60 मीटर दौड़ में आराध्या, 100 मीटर में अंशिका ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
लैन्सडौन : अभ्युदय परिवार शाखा जयहरीखाल द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथामिक वर्ग बालिका 60 मीटर दौड़ में आराध्या ने प्रथम, तन्वी रावत ने द्वितीय, अवन्तिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में दौड़ में अंशिका असवाल प्रथम, आयुषी रावत ने द्वितीय, योगिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री बलोधी, सुशीला रावत, दिक्का देवी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र पाली, मन्दौली, सुरमाडी, जैहरी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथामिक वर्ग बालिका निबू रेस में आराध्या, आयुषी रावत, कनक, फ्राग रेस में अवन्तिका, रुचि भण्डारी, रेविका, बालक वर्ग प्राथमिक 60 मीटर दौड़ में विवान मैन्दौला, आभास नेगी, कार्तिक, 100 मीटर दौड़ में अनमोल नेगी, अर्नव बहुगुणा, विवान मैन्दौला अनिकेत, निंबू दौड़ में विवान रावत, शिवम, विवान मैन्दौला, फ्राग रेस में कार्तिक, विवान/आभास,वंश मैन्दौला/शिवम् ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आराध्या कुकरेती, दिव्या, अनुश्री तिवारी, 100 मीटर दौड़ में अनमोल नेगी, अनुष्का नेगी, प्रिया राणा, 200 मीटर दौड़ में अनमोल नेगी, अनुश्री, रुचि, 400 मीटर में अदिति नेगी, सिमरन/मानसी, अंशिका बिष्ट, बालक वर्ग जूनियर वर्ग में 60 मीटर दौड़ में वाशु रावत, आयुष डोबरियाल, मानस, 100 मीटर दौड़ में आयुष डोबरियाल, मानस/शौर्य, वरुण, 200 मीटर दौड़ में मयंक, आयान, मानस ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में आयुष डोबरियाल ने प्रथम, वाशु ने द्वितीय शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, म्यूजिकल चेयर रेस में मयंक ने प्रथम, आयान रावत ने द्वितीय, शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा आज कि प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया यह हर्ष की बात है। इस आयोजन में दूर-दूर के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में सोनिया डोबरियाल, सुमन बहुगुणा, प्रगति रावत, बसन्ती चौधरी, रंजना असवाल, अनीता रावत, विपना जोशी, चन्द्रकान्ता बौठियाल, ज्योति तिवारी, सम्पत्ति देवी देवयानी आदि मौजूद थे।