गुब्बारा फोड प्रतियोगिता में आरव रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महिला सरोकारों के लिए काम कर रही सामाजिक संस्था स्वर की ओर से आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान हुई बच्चों की गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में आरव अग्रवाल प्रथम रहे। जबकि बेस्ट फैमिली प्रतियोगिता में डॉ. रीता नेगी और प्रशांत नेगी का परिवार प्रथम रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्वर संस्था की अध्यक्ष उषा नैथानी व डॉ. एसपी नैथानी ने किया। इस मौके पर हुई छह वर्ष तक के बच्चों की गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में आरव अग्रवाल, माधव खंडेलवाल ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सानवी, हलदर संयुक्त रूप से तृतीय रहे। बेस्ट फैमिली प्रतियोगिता में कविता अग्रवाल व हरिसूदन अग्रवाल का परिवार द्वितीय, किरण अग्रवाल व सुरेंद्र अग्रवाल का परिवार तृतीय रहा। मछली बाजार प्रतियोगिता में कपिल अग्रवाल व प्रशांत नेगी की जोड़ी विजेता, अक्षित वर्मा व विनय मिश्रा की जोड़ी उपविजेता रही। रीमा रावत और चैलसी की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। मोमबत्ती जलाना व बुझाना प्रतियोगिता में सुमित्रा नेगी व हिमांशु नेगी की जोड़ी ने प्रथम, कविता अग्रवाल व हरिसूदन अग्रवाल की जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संस्था की सचिव लता खंडेलवाल, रामलीला समिति के सचिव अजय अग्रवाल, व्यापार मंडल के सचिव मयंक अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, इंद्र बोहरा, डॉ. संदीपन हलदर और दिनेश जुयाल आदि मौजूद रहे।