जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : छठवां वल्र्ड एमच्योर कराटे फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सुमन और आरती ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप देहरादून में आयोजित की गई। 11 जनवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सुमन चमोली गांव एवं आरती कुल्हाड़ ने प्रतिभाग कर कांस्य पदक जीतकर पौड़ी जिले का नाम रोशन किया। जिला संयोजक डॉ. विजेंद्र सिंह उत्तराखंडी ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। हमें उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना चाहि। जिससे वे राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सके। जिला प्रशिक्षक विजय सिंह, सोनू कुमार (जिला अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) एवं अरविन्द कोटनाला ने दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं दी।