निबंध में आरती तो चित्रकला में साक्षी रही प्रथम
नई टिहरी : बालगंगा महाविद्यालय, सेंदुल केमर में विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गुरुवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से सेंदुल महाविद्यालय में आयोजित विज्ञान शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बीसी उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि सीवी रमन के आदर्शों को सभी बच्चों को अपनाना चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। अजीम प्रेमजी जी फाउंडेशन के सौरभ देका एवं अनिल भंडारी ने बच्चों को विज्ञान व सूचना तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि, आज तकनीकी व सूचना क्रांति का युग है जिसमें सभी युवाओं को बढ़चढ़ कर कार्य करना होगा। युवाओ को समय की मांग के अनुरुप नए-नए शोध करने होंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप कराये गये। निबंध प्रतियोगिता में आरती ममगाईं प्रथम, संजना रावत द्वितीय तथा नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला में साक्षी प्रथम, अंकिता द्वितीय, रबीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. सरिता बहुगुणा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना कुनियाल, डॉ. मुकेश नैथानी, डॉ. बद्रीश बडोनी, डॉ. सोना उनियाल, जितेंद्र डोभाल, अनिल कंसवाल, बृजेश सैनी आदि मौजूद रहे। (एजेेंसी)