जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड में खेल प्रतियोगिताओं के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिता हुई। इस दौरान प्री-प्राइमरी वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में आरुषी व प्रियांश ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय परिसर में सबसे पहले प्री-प्राइमरी वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें आरूषी व प्रियांश प्रथम, काशवी रावत, मितांश द्वितीय एवं काशवी गौड़, एरना तृतीय रहे। बिस्कुट रेस बालक वर्ग में ग्रंथे प्रथम, आरव नेगी द्वितीय व अक्षांत तृतीय रहे। बालिका वर्ग में आराध्य, वैश्नवी, गर्विता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। फ्राग रेस में अनिक प्रथम, रौनक द्वितीय, अब हुरैरा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में श्रेयांशी प्रथम, ऐंजिल द्वितीय व परिधि तृतीय रही। प्राइमरी वर्ग म्यूजिकल रेस में अवनी, अदीति बड़थ्वाल व कृतिका प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बास्केटबाल बालक वर्ग में रमन हाउस विजेता और तिलक हाउस उपविजेता रहा। बास्केटबाल बालिका वर्ग में रमन हाउस विजेता और सुभाष हाउस उपविजेता रहा। सब. जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में सुभाष हाउस विजेता व रमन हाउस उपविजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग में सुभाष हाउस विजेता और तिलक हाउस उपविजेता रहा। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में तिलक हाउस विजेता और रमन हाउस उपविजेता रहा। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक पूनम बहुखंडी, संतोष पंत, ब्रिजेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।