आरूषि का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर सुखरौ में कक्षा पांचवीं की छात्रा आरुषि बिष्ट का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएम रतूडी ने छात्रा को सम्मानित करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने छात्रा और उनके अभिभावक अनिल सिंह बिष्ट व श्रीमती रेनू देवी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।