निबंध में श्रेष्ठी, चित्रकला में आरूषि ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल क्षेत्र के अंर्तगत जनता इंटर कालेज कोठिला में दीवा रेंज धुमाकोट के अधिकारियों द्वारा वन सुरक्षा सप्ताह में वनों को आग से बचाने की जानकारी छात्रों को दी गई। इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठी प्रथम, भाष्कर पोखरियाल द्वितीय, अर्पिता तृतीय, चित्रकला में आरुषि प्रथम, नेहा द्वितीय, प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गुरुवार को दीवा रेंज धुमाकोट ने इंटर कालेज कोठिला प्रधानाचार्य अजीत सेमवाल की अध्यक्षता में आयोजित वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह में बोलते हुए रेंज अधिकारी सुभाष चंद्र घिडियाल ने कहा कि वन हमारी धरोधर हैं इसे बचाने के लिए सभी लोगों को सामूहिक प्रयास करने चाहिए। वन दरोगा दीवा रेंज शिव सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को वनों को आग से बचाने की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर वन विभाग द्वारा निबंध, चित्रकाल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर वन दरोगा प्रियंका भट्ट, विजय सिंह, राकेश कुमार, सावन सुमन, आशीष ध्यानी, विजय कुमार, अशोक बिष्ट, रोशनी देवी आदि मौजूद थे।