आशा कार्यकत्री, फेसीलेटर व ब्लॉक समन्वयक सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आशा सेवा संस्थान के तत्वावधान मेंं आयोजित आशा सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों, आशा फेसीलेटर एवं ब्लॉक समन्वयकों को सम्मानित किया गया।
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत विश्वा पैलेस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ कहे जाने वाली आशा कार्यकत्रियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतरीन कार्य किया। कोरोना संक्रमण के भय से लोग घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे थे, उसी दौर में आशा कार्यकत्रियों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। आशा सेवा संस्थान के सचिव राजेश चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 1010 कार्यकत्रियां कार्य कर रही है, जिनमें से 45 आशा कार्यत्रियों को उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही 56 फेसीलेटरों में से 15 फेसीलेटरों तथा एक ब्लॉक समन्वयक को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुगडृडा ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ़ शैलेन्द्र बड़थ्वाल, डॉ़ सांरग, डा़ अभिनव, डीपी सौंडली मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दिनेश शाह ने किया।