आस्था केष्टवाल ने किया विद्यालय टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2022-2023 में शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर का इंटर परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। छात्रा आस्था केष्टवाल ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वरूण कुमार भदोला ने बताया कि सत्र 2022-23 में शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर में इंटरमीडिएट में 37 छात्र-छात्राओं में से 32 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। 30 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में और 2 द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग की छात्रा आस्था केस्टवाल ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था ने गणित विषय में 97 प्रतिशत और रसायन विज्ञान मे 99 प्रतिशत अंक अर्जित किये। 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कनिका द्वितीय और 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रियंका नेगी तृतीय स्थान पर रही। कनिका ने अंग्रेजी विषय में 97 अंक अर्जित किये।