महिला कलेज में एनएसयूआई से आस्था लड़ेंगी अध्यक्ष का चुनाव
हल्द्वानी। सात नवंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई के एमबीपीजी और महिला डिग्री कलेज में अधित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। एमबीपीजी में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सुजल सचिन को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि महिला डिग्री कलेज में आस्था तेजवानी को अध्यक्ष पद का टिकट दिया गया है। नामों की घोषणा करते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने स्पष्ट किया कि एमबीपीजी में सुजल सचिन को विवि प्रतिनिधि पद देने के पीटे का मकसद कुमाऊं विवि छात्र महासंघ अध्यक्ष पद पर कब्जा करना है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बुधवार को अपने आवास पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि एनएसयूआई इस बार महिला डिग्री कलेज में पूरे पैनल को चुनाव लड़ाएगी। जिसमें मानसी प्रकाश को सचिव, ज्योति पडियार को सांस्तिक सचिव, टीना कांडपाल को उपसचिव, शैल खनायत को कोषाध्यक्ष और हिमानी धामी को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सभी से छात्रसंघ चुनाव में संगठन को जीत दिलाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। संचालन यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने किया। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने उत्तराखंड प्रभारी अक्षय लाकड़ा की संस्तुति पर दोनों कलेजों में प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए। इस मौके पर जिला महामंत्री मलय बिष्ट, हेमंत बगड्वाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, प्रदीप नेगी, हेमंत साहू, दिग्विजय सिंह चौहान, मीमांशा आर्य, जूही चुफाल, ज्योति आर्य, लाल सिंह पवार, कोमल जायसवाल, अमित रावत, गुड्डू सम्मल, मयंक गुप्ता, हर्षित जोशी, करन अरोड़ा, अमन गुप्ता, सोनू कसार आदि रहे। अंत में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ शहर में जुलूस भी निकाला।