जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मोटाढाक स्थित नवयुग सीनियर सकेण्डरी पब्लिक स्कूल में गुडलक व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा 12वीं के विद्यार्थियों को टाइटल प्रदान कर किया गया। इसके पश्चात कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सत्र 2020-21 कक्षा 12वीं के जेम ऑफ एनपीएस का खिताब छात्र आयुष तोमर को दिया गया और मिस्टर व मिस एनपीएस का खिताब अमर राना 12’ए’ व अषिता नेगी 12 ‘बी’ को दिया गया। इसके साथ ही मिस्टर व मिस स्पार्क के खिताब से राहुल, शुभम, मोहित कोटनाला कक्षा 12‘सी’, आशीष 12’बी’, शिवम डोबरियाल 12 ‘ए’ व अंकिता 12‘सी’, वैभवी, अंकिता कुकशाल, मल्लिका व वैष्णवी को नवाजा गया। प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम नेगी, विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।