पूर्व सैनिकों ने मनाया आजाद हिंद फौज दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बुधवार को आजाद हिंद फौज दिवस मनाया गया। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रत्येक जिला मुख्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने की मांग की है।
बदरीनाथ रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि कै. ले. मुरली सिंह रावत ने कहा कि 14 अप्रैल वर्ष 1944 को मोइरंग मनीपुर में अंग्रेजों को खदेड़ कर तिरंगा झंडा फहराया गया था। उन्होंने प्रदेश सरकार कोटद्वार समेत सभी जिला मुख्यालयों में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाये जाने की मांग की है। इस मौके पर सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर रेखा रावत, सत्याली धूलिया, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, सुरेश रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी, यशपाल सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह नेगी आदि मौजूद थे।