अब दयारा व डोडीताल की सैर कर सकेंगे पर्यटक
उत्तरकाशी। कोरोना संक्रमण के चलते दयारा बुग्याल, गिडारा बुग्याल, डोडीताल, लमखागा आदि स्थलों के भ्रमण पर लगी रोक को वन विभाग ने हटा दिया है। अब पर्यटक इन स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब उत्तरकाशी में गोविंद वन्यजीव विहार और गंगोत्री नेशनल पार्क में भी पर्यटन गतिविधियां संचालित होने की उम्मीद है। वन अधिकारियों के अनुसार इसे लेकर जल्द आदेश जारी हो जाएंगे। प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से प्रशासन को भेजे गए पत्र में सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार जिले में पर्यटन गतिविधियां संचालित करने के आदेश हैं। इसी क्रम में उन्होंने उत्तरकाशी वन प्रभाग में पड़ने वाले पर्यटक स्थलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन, इसके लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। नियमों का पालन न करने पर संबंधित एजेंसी व पर्यटकों को प्रतिबंधित करने के साथ ही कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कहा कि गत 18 मार्च को इस पर रोक लगाई गई थी। अब इसे हटा दिया गया है।