अब रात 9बजे तक खुला रहेगा रानीखेत में बाजार
अल्मोड़ा। नगर व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के अब काफी हद तक नियंत्रण में आने के बाद नगर व्यापार मंडल ने बाजार को रात नौ बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि व्यापार मंडल ने पूर्व की भांति दुकानें बद करने के समय को लेकर अब भी निर्णय दुकानदारों पर ही छोड़ा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी नेगी ने कहा कि लॉकडाउन तथा उसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान व्यापार मंडल ने व्यापारियों व आम जनता के हितों के मद्देनजर शासन की गाइड लाइन के अलावा अपने स्तर से भी बाजार खोलने-बंद करने को लेकर निर्णय लिया था। हालांकि दुकानें बंद करने के समय को लेकर व्यापार मंडल के निर्णय से दुकानदारों को पूरी तरह मुक्त रखा गया था। दुकानें बंद करने के समय को लेकर व्यापारियों को शासन की गाइड लाइन के अनुरूप पूरी छूट दी गई गई थी। इधर, अब नगर व क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप काफी हद तक कम होने के बाद बाजार बंद करने को लेकर व्यापार मंडल ने नया निर्णय लिया है, जिसके अनुसार नगर में बाजार अब रात नौ बजे तक खुला रहेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष नेगी व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापार मंडल का यह अपना निर्णय है। दुकानदार व्यापार मंडल के निर्णय से किसी तरह बाध्य नहीं हैं तथा पूर्व की भांति दुकानें बंद करने के समय को लेकर अपनी सुविधा के अनुसार पूरी तरह स्वतंत्र हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सीमा जसवाल, महामंत्री हर्षवर्धन पंत, उपसचिव मनोज पंत, कोषाध्यक्ष दीपक पंत आदि मौजूद रहे।