रुद्रप्रयाग : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के ग्यारहवें द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्व सम्मति से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अरुण पाण्डेय को प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंचाई विभाग के गिरिजेश काण्डपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जबकि ग्राम्य विकास विभाग के शान्ति प्रसाद भट्ट को प्रदेश महामंत्री चुना गया है। वहीं ग्राम्य विकास विभाग के ही रमेश सिंह कनवाल को प्रदेश सम्प्रेक्षक चुना गया है। बैठक के बाद राजकीय ओप्टोमैट्रिस्ट संघ के के प्रदेश महासचिव अजय प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के अधिवेशन में इक्कीस सौ रुपये सदस्यता शुल्क देकर अपने युनियन की विधिवत रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के साथ सम्बन्द्वता करवा दी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में कार्यरत वरिष्ठ दृष्टिभितिज्ञ अजय प्रताप सिंह को समूचे स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड से उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है। वहीं सीएचसी जखोली में समस्त विभागीय कर्मचारियों ने अजय प्रताप सिंह का जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया है। (एजेंसी)