अभिनव वेदीखाल और करन उफरैंखाल में बनें निर्विरोध अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले भर के राजकीय महाविद्यालयों में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गए है। राठ महाविद्यालय पैठाणी में छात्र परिषद का गठन हुआ। वहीं राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल और उफरैंखाल में छात्र संघ अध्यक्ष निर्विरोध बनें। कुछ कॉलेजों में छात्र संख्या पूरी नहीं होने के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हुए। छात्र परिषद के लिए पुलिस और राजस्व प्रशासन भी कॉलेज में मौजूद रहा।
मंगलवार को राठ महाविद्याल पैठाणी में छात्र परिषद का गठन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीतेंद्र नेगी एवं मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. देवकृष्ण ने बताया कि केवल अध्यक्ष पद पर ही चुनाव हुआ। कॉलेज में 65 डेलीगेट्स है, जिसमें से 54 डेलीगेट्स ने चुनाव में मतदान किया। 11 से 12 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर 41 डेलीगेट्स का वोट मिलने पर उम्मेद सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि शिवानी कंडवाल को 11 डेलीगेट्स के वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर अंजली, मंत्री पद पर उज्जवल भंडारी, संयुक्त मंत्री पद पर कुलदीप सिंह, सांस्कृतिक मंत्री डौली सेमवाल, उपकोषाध्यक्ष अनिता, यूआर पद पर शुभम खंकरियाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि परामर्शदाता डॉ. अखिलेश सिंह और कोषाध्यक्ष डॉ. मंजीत भंडारी को मनोनित किया गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। रहे। इस मौके पर पर्यवेक्षक तहसीलदार वाइएन बर्थवाल, डॉ. पीके मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार, राम सिंह नेगी व राजकुमार पॉल आदि ने चुनाव संपन्न करवाया।