अभिषेक और मनीषा बनें ओवरऑल चैंपियन
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर में संस्था स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में छात्र अभिषेक एवं बालिका वर्ग में छात्रा मनीषा को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। मौके पर रामानुजन हाउस को दस गोल्ड मेडल के साथ प्रथम, विश्वश्वरैया हाउस को नौ मेडल के साथ द्वितीय एवं भाषा हाउस को दो गोल्ड मेडल के साथ तृतीय घोषित किया गया।
एनआईटी मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आयोजित बालिका वर्ग की 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में शालिनी प्रथम, दिपाली द्वितीय एवं संजना तृतीय रही। बालक वर्ग की 800 मी. दौड़ में अभिषेक रावत, शुभम बत्र्वाल व शिवम सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अभिषेक रावत, कमल सिंह व शुभम बर्तवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मनीषा रावत प्रथम, सालनी द्वितीय एवं केशवी तृतीय रही। बालिका वर्ग की 200 मी. दौड़ में जेसिका प्रथम, मनीषा द्वितीय एवं दिया तृतीय रही। इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अमित लिंगवाल प्रथम, विशेष कुमार द्वितीय एवं साहिल रावत तृतीय रहे। बालक वर्ग की 100 मी. दौड़ में राजन पंवार प्रथम, अमित लिंगवाल द्वितीय एवं लवीन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में जेसिका चौहान प्रथम, दिया द्वितीय एवं जाह्न्वी तृतीय रही। इस मौके पर उप निदेशक एए हाशमी, प्रधानाचार्य एसके वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आयोजन में विक्रम सिंह नेगी, जितेंद्र कुंवर, आरपी पुरोहित, भूपेंद्र सिंह राणा, रीना नवानी, आशुतोष नौटियाल, विजेंद्र मंमगाई, शिल्पी कनौजिया, मनमोहन, श्वेता नेगी आदि ने सहयोग दिया। (एजेंसी)