नई दिल्ली। आईपीएल के हर सीजन में कई रिकॉड्र्स बनते और टूटते हुए नजर हुए नजर आते है। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के युवा बैटर अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को मजबूती देने का काम किया और ट्रेविस हेड के साथ शानदार तरीके से पारी का आगाज किया।
आईपीएल के इस सीजन में उन्हें जब भी मौका मिला तो वह छक्का लगाते हुए नजर आए और हैदराबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मौजीदा सीजन में विराट कोहली को पछाड़कर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बैटर बन गए हैं। आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक सिक्स जड़ने वाले अभिषेक शर्मा पहले भारतीय बने।