सरयू के जल से राम मंदिर कपकोट में किया अभिषेक
बागेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे देश में संचालित धार्मिक स्थलों के स्वच्छता अभियान चल रहा है। इसकी के तहत विधानसभा क्षेत्र कपकोट में श्री राम मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्घि व खघ्ुशहाली की मंगल कामना की। इससे पहले विधायक सुरेश गड़िया सरयू ने जल लेकर मंदिर में पहुंचे। यहां जलाभिषेक करने के बाद पूजा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया।