अभ्युदय परिवार ने वृक्षारोपण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। अभ्युदय परिवार ने छावनी परिषद के चेयरमेन ब्रिगेडियर हरमीत सेठी से डाकघर के निकट मुख्य सड़क की टूटी हुई रैलिंग की मरम्मत कराने, वृक्षारोपण के लिए भूमि उपलब्ध कराने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के साथ पानी की मात्रा को बढ़ाने की मांग की है।
अभ्युदय परिवार की मुख्य संयोजिका भावना वर्मा अपनी सहयोगी विपिना जोशी के साथ ब्रिगेडियर हरमीत सेठी से कैंट में आयोजित जनता दरबार में मिली। इस दौरान भावना वर्मा ने कहा की टूटी हुई रैलिंग के कारण हर समय लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है। जबकि नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में खासा रोष है। ब्रिगेडियर सेठी ने बताया की पानी को फिल्टर करने के प्रयास किए गए है, जिससे लोगों को अब शुद्ध पानी मिलने लगा है। इस दौरान सीईओ शिल्पा ग्वाल ने वृक्षारोपण करने के प्रयास का स्वागत किया। उन्होंने इसके लिए अभ्युदय परिवार के प्रस्ताव पर जल्द भूमि उपलब्ध करवाने की बात कही। अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने मोहल्ले में लगे कूड़ेदान को चारों ओर से कवर करने की बात रखी, जिससे आवारा पशु कूड़े को इधर-उधर ना फैला सके। इस मौके पर कैंट बोर्ड के अरविंद सहित चंद्रपाल पटवाल, अनुज खंडेलवाल, भावना वर्मा, विपना जोशी आदि मौजूद थे।